कहीं अनजाने में आपके मोबाइल नंबर गलत हाथों में तो नहीं जा रहे ?


कहीं आपके बच्चे का उनके ID कार्ड के कारण किसी खतरे में पड़ने की संभावना तो नहीं है। जब बात बच्चों की हो तो नज़रअंदाज़ करना बिलकुल नामुमकिन है। Is there any possibility of your child being in danger due to their ID card. When it comes to children, it is impossible to ignore.



आज जब डाटा सिक्योरिटी पूरी दुनिया में बहस का मुद्दा बना हुआ है वहीँ सरकार भी धीरे धीरे इससे सम्बंधित कानून सख्त करती जा रही है। पर शिक्षण संस्थानों द्वारा अनजाने में या अज्ञानता में सभी डाटा गलत हाथों में जाने के कारण कई गंभीर परिणाम सामने आये हैं। सतर्कता और उचित कदम द्वारा किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सकता है।