घर बैठे कीजिये किसी भी सरकारी नौकरी की पूरी तैयारी। वो भी मात्र 200 - 300 रूपये में !!
यह कोई स्वप्न या झूठे वादे नहीं हैं। बल्कि बेहद सुनियोजित सोच और कठीन परिश्रम द्वारा कई वर्षों से किये गए लगातार प्रयास के सफल होने की घडी है। किरण प्रकाशन थिंक टैंक और प्रतियोगिता किरण की टीम ने करियर सारथी के सहयोग से इस मोबाइल एप्प का निर्माण किया है। जहाँ आपके मतलब का सब कुछ सीधे आपके हाथों में होता है। किसी परीक्षा की सूचना, उसका सिलेबस, पूर्व के परीक्षा पत्रों का विश्लेषण, संभावित टॉपिक्स का निर्धारण, उसका वीडियो द्वारा विश्लेषण, टॉपिक वाइज सैकड़ों प्रश्नों का संयोजन, समयबद्ध तैयारी के लिए टेस्ट (मोबाइल पर और डेस्कटॉप पर), प्रत्येक परीक्षार्थी के रिजल्ट का विश्लेषण द्वारा पूर्ण तैयारी को अमली जामा पहनाया जाता है।