चीन से पिछड़ा भारत; 5 साल के सबसे निचले स्तर पर GDP


  • सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर में वृद्धि को लेकर भारत चीन से पिछड़ गया है.

  • भारत ने डेढ़ साल में पहली बार दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था का रुतबा खो दिया. GDP में जनवरी से मार्च की अवधि में मात्र 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि चीन की अर्थव्यवस्था ने मार्च तिमाही में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

  • जीडीपी दर में यह वृद्धि साल 2014-15 के बाद सबसे धीमी है. इससे पहले वित्त वर्ष 2013-14 में जीडीपी दर 6.4 फीसदी रही थी.


5 साल के निचले स्तर GDP?
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी की वृद्धि दर भी घटकर 5 साल के निचले स्तर 6.8 प्रतिशत रही. इससे पहले वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही थी.


क्या है कारण ?
आर्थिक विकास दर में गिरावट का अहम कारण कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों का खराब प्रदर्शन है. कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र की संवृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 में 2.9 फीसदी रही जबकि पिछले साल यह पांच फीसदी थी.