- मोदी सरकार 2.0 की पहली बैठक में ही केंद्र सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है.
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे, इसके तहत 14.5 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा.
- इसके पहले वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने दो हैक्टयर तक की जोत वाले करीब 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को 6,000 रुपये सालाना तीन किस्तों में देने की घोषणा की थी.
- आंकड़ों के मुताबिक अब तक 3.11 करोड़ छोटे किसान 2000 रुपये की पहली किस्त हासिल कर चुके हैं. वहीं 2.75 करोड़ किसानों को दूसरी किस्त मिल चुकी है.
---------------
- किसानों-छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना
- एक और फैसले के तहत किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन योजना का ऐलान. योजना में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
- 18 से 40 वर्ष आयु के लोगों को 60 साल की उम्र के बाद प्रति महीने 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. पेंशन योजना के तहत 12 से 13 करोड़ लोगों को फायदा होगा.
- पेंशन स्कीम के तहत 18 वर्ष के उम्र के शख्स को 55 रुपये प्रति महीने का योगदान देना होगा. सरकार भी इतने का ही योगदान देगी. उम्र के हिसाब से योगदान की राशि बढ़ेगी.